ढाका 22 मई (संवाददाता) बंगलादेश में 12वीं राष्ट्रीय संसद के चुनाव के मद्देनजर ढाका में अमेरिका के दूतावास ने बंगलादेश में अपने नागरिकों को विरोध प्रदर्शन से सावधानी बचने की सलाह दी है। अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर रविवार को ‘डिमॉन्स्ट्रेशन अलर्ट’ के शीर्षक से दी गई चेतावनी में बताया गया कि बंगलादेश में जनवरी 2024 या उससे पहले राष्ट्रीय चुनाव होंगे। इस वजह से, यहां अब राजनीतिक कार्यक्रम और विरोध-प्रदर्शन ज्यादा देखने को मिल सकते हैं।...////...