अमेरिका में भीड़ हत्या अपराध पर बना कानून
30-Mar-2022 11:26 AM 1234696
वॉशिंगटन 30 मार्च (वार्ता/स्पूतनिक) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भीड़ हत्या कानून पर हस्ताक्षर किए के साथ ही अब यह अमेरिका में घृणा अपराध बन गया है। श्री बाइडेन ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने अभी-अभी ‘एम्मेट टिल एंटी-लिंचिंग एक्ट’ कानून पर हस्ताक्षर किए हैं, जो कि देश में भीड़ हत्या को एक घृणा अपराध बनाता है।” उन्होंने कहा कि अमेरिका में नस्लीय नफरत कोई पुरानी समस्या नहीं है, लेकिन यह समस्या लगातार बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर अमेरिका में 1882 से 1968 तक 4,743 अल्पसंख्यक अफ्रीकी अमेरिकी लोगों की भीड़ द्वारा हत्या की गई। विधेयक का नाम 14 वर्षीय अफ्रीकी अमेरिकी एम्मेट टिल के नाम पर रखा गया है जिसकी 1955 में मिसिसिपी प्रांत में एक श्वेत महिला को सिटी बजाने को लेकर श्वेत लोगों के समूह ने हत्या कर दी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^