न्यूयॉर्क, 01 सितंबर (संवाददाता) स्पेन के कार्लोस अलकराज ने गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस को 6-3, 6-1, 7-6(4) से हराकर यूएस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “ वहां रुकना और सीधे सेटों में जीत हासिल करना मेरे लिए अच्छा था। लोगों को टेनिस देखने का आनंद दिलाने के लिए हमने शानदार अंक हासिल किए और मुझे लगता है कि हमने आज यह काफी अच्छा किया।” अगले दौर में अल्कराज का मुकाबला ब्रिटेन के डेनियल इवांस से होगा।...////...