21-Oct-2023 07:01 PM
1234691
हरदोई 21 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस से दो टूक शब्दों में आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए गठबंधन करना है कि नहीं, कांग्रेस यह साफ करे, अगर नहीं करना है तो भी यह साफ करे। यहां हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज में लोक जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने पहुंचे सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास संदेश कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता के माध्यम से किसी का संदेश आया है तो अगर वह बात कुछ कह रहे हैं तो मुझे माननी पड़ेगी नंबर एक, कुछ उन्होंने संदेश दिया है लेकिन एक बात जोड़ता हूं आपसे, हमें बुलाया ही क्यों था अगर गठबंधन नहीं करना था । इसका तो जवाब कोई दे दे हमें ,अगर गठबंधन नहीं करना था तो मुझे बता देते आप कि आपको गठबंधन नहीं करना है ।...////...