नयी दिल्ली, 21 जून (संवाददाता) कांग्रेस ने सेना के जवानों के लिए एक रैंक एक पेंशन देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को एक और जुमला बताते हुए बुधवार को कहा कि पूर्व सैनिकों की पेंशन योजना को गलत तरीके से क्रियान्वित कर उनके साथ धोखा किया गया है। कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रोहित रॉय चौधरी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व सैनिकों को एक पद एक पेंशन की सुविधा देने की श्री मोदी ने घोषणा की थी लेकिन उसकी क्रियान्वयन में गड़बड़ी की गई है। पूर्व सैनिकों को इस पेंशन योजना के तहत जो फायदा होना था सरकार की गड़बड़ी के कारण उन्हें नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 15 लाख सैनिक सेना और नौसेना में है जिसमें से हर साल 75 हजार के करीब सेवानिवृत्त होते हैं। सैनिक की सेवानिवृत्त 35 से 42 या 44 साल तक की उम्र में होती है इसके तहत उसे पूर्व सैनिक कोटेशन नौकरी मिल सकती थी लेकिन सात लाख से ज्यादा पद खाली है जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ इस संदर्भ में पहले बात हुई थी कि सेवानिवृत्ति के बाद दोबारा रोजगार पूर्व सैनिक को दिया जाना चाहिए। संयुक्त प्रगतिशील गंठबंध सरकार ने इस संदर्भ में 10 प्रतिशत पद देने की घोषणा की थी लेकिन पिछले 10 साल के दौरान इस मद में कोई भर्ती नहीं हुई है और किसी पद पर किसी भी पूर्व सैनिक को सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी नहीं मिली है। कर्नल चौधरी ने एक सवाल के जवाब में कहा अग्निपथ योजना के तहत देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है इसलिए इस योजनाओं को आज ही वापस लिया जाना चाहिए। उनका कहना था कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो इसके खिलाफ पूरे देश में बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा और सरकार को मजबूर होकर के अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा।...////...