अगस्त में 1.59 लाख करोड़ का जीएसटी संग्रह
01-Sep-2023 05:35 PM 1234754
नयी दिल्ली 01 सितंबर (संवाददाता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह इस वर्ष अगस्त में 1.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है जो पिछले वर्ष अगस्त में संग्रहित जीएसटी 143612 करोड़ रुपये की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष जुलाई में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा था। इस वर्ष अप्रैल में रिकार्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ था जो अब तक का सर्वाधिक राजस्व था। इससे पहले पिछले वर्ष अप्रैल में यह राशि 167540 करोड़ रुपये रहा था। पिछले 17 महीने से जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक बना हुआ है। मार्च 2023 में यह 160122 करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय ने आज यहां जीएसटी राजस्व संग्रह का आंकड़ा जारी किया जिसमें अगस्त 2023 में संग्रहित राजस्व 159069 करोड़ रुपये रहा है। इस वर्ष जुलाई में संग्रहित राजस्व में सीजीएसटी 28328 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 35794 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 83251 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयात पर संग्रहित कर 43350 करोड़ रुपये शामिल है। उपकर संग्रह 11695 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयात पर संग्रहित कर 1016 करोड़ रुपये शामिल है। सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी में से सीजीएसटी में 37581 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 31408 करोड़ रुपये दिये है। इस तरह से अगस्त में सीजीएसटी 65909 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 67202 करोड़ रुपये रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^