अबू धाबी, 13 नवंबर (संवाददाता) क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 28 नवंबर से शुरु होने वाले अबू धाबी टी-10 के सातवें संस्करण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट उपलब्ध कराई गई हैं। इन मुकाबलों की ऑफलाइन टिकट अबू धाबी में यस मॉल के जंपो ट्रैम्पो और मरीना मॉल के बीनस्टॉक में, दुबई के स्प्रिंग सूक मॉल में 360 प्ले जंपो ट्रैम्पो, अल घुरिअर मॉल में एडवेंचर लैंड और सेंचुरी मॉल में ट्रैम्पोलिन पर और फुजैराह में सेंचुरी मॉल के स्पाइडर टॉवर उपलब्ध कराई गई। प्रशंसक ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट ले सकेंगे।...////...