नयी दिल्ली, 16 नवंबर (संवाददाता) केरल के सुप्रसिद्ध शान्तिगिरि आश्रम की गुरुस्थानीय अभिवन्द्या शिष्यपूजिता अमृता ज्ञान तपस्विनी का गुरुवार को यहां हार्दिक एवं प्रार्थनापूर्वक स्वागत किया गया। शिष्यपूजिता और उनके साथ तिरुवनंतपुरम से आए संन्यासीगण तथा अन्य तीर्थयात्री गुरुवार को अपराह्न में दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। शिष्यपूजिता के दिल्ली आगमन पर उनका आश्रम के दिल्ली स्थित और दूसरे राज्यों से आए भक्तजनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गुरु मंत्र के जाप के बीच शिष्यपूजिता का फूलों के साथ स्वागत किया गया।...////...