निवाड़ी, 17 मई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के कारण कभी बोझ माने जाने वालीं बेटियां अब वरदान बन गयी हैं। श्री चौहान ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में लाड़ली बहना सम्मेलन और मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार वितरण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहनें अब स्वयं और परिवार की तकदीर और प्रदेश की तस्वीर बदल रही हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या-विवाह-निकाह योजना, स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस और शिक्षकों की भर्ती में महिला आरक्षण, आजीविका मिशन, स्टाम्प शुल्क में बहनों के लिये छूट और अब लाड़ली बहना जैसी योजनाओं से यह सब संभव हो पाया है।...////...