आयुष मंत्रालय व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
25-Nov-2022 05:15 PM 1234657
नयी दिल्ली 25 नवंबर (संवाददाता) आयुष मंत्रालय ने परंपरागत चिकित्या प्रक्रिया और औषधियों के प्रचार, प्रसार और सत्यापन के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और डीएसटी के सचिव डॉ. श्रीवारी चंद्रशेखर ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों और वैज्ञानिकों की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन आयुष क्षेत्र में साक्ष्य-आधारित वैज्ञानिक सहयोग और तालमेल का पता लगाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में इनका आगे उपयोग करने के लिए अनुसंधान के संभावित क्षेत्रों की पहचान करेगा। समझौता ज्ञापन के माध्यम से आयुष मंत्रालय और डीएसटी ने संयुक्त रूप से आयुष अवधारणाओं, प्रक्रियाओं और उत्पादों के वैज्ञानिक सत्यापन पर अनुसंधान और विकास गतिविधियों को शुरू करने, सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक मंच बनाने और आयुष से संबंधित बुनियादी अवधारणाओं को समझने की दिशा में आधुनिक विज्ञान के अनुप्रयोग को लाने पर सहमति व्यक्त की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^