आयकर के नए पोर्टल पर दाखिल हो चुके हैं 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न
07-Feb-2022 07:13 PM 1234725
नयी दिल्ली, 07 फरवरी (AGENCY) आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लगभग 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) और लगभग 19 लाख प्रमुख कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट (टीएआर) दाखिल की गयी हैं। वित्त मंत्रालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार छह फरवरी, 2022 तक आकलन वर्ष 2021-22 के लिए प्राप्त 6.17 करोड़ आईटीआर में से 48 प्रतिशत आईटीआर-1 (2.97 करोड़), नौ प्रतिशत आईटीआर-2 (56 लाख), 13 प्रतिशत आईटीआर-3 (81.6 लाख), 27 प्रतिशत हैं। इसी तरह आईटीआर-4 की संख्या 1.65 करोड़, आईटीआर-5 की संख्या 10.9 लाख, आईटीआर-6 की संख्या 4.84 लाख और आईटीआर-7 की संख्या 1.32 लाख है। वित्त वर्ष 2021-22 में 1.73 लाख से अधिक फॉर्म 3सीए-3सीडी और 15.62 लाख फॉर्म 3सीबी-3सीडी दाखिल किए गए हैं। इस वर्ष छह फरवरी तक 1.61 लाख से अधिक अन्य टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फॉर्म 10बी, 29बी, 29सी, 3 सीईबी, 10 सीसीबी, 10 बीबी दाखिल की जा चुकी हैं। आयकर विभाग ईमेल, एसएमएस और ट्विटर के माध्यम से करदाताओं को रिमाइंडर जारी कर रहा है और करदाताओं और चार्टर्ड एकाउंटेंट को अंतिम मिनट तक इंतजार नहीं करने और बिना किसी देरी के अपने टीएआर / आईटीआर दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इसके अलावा, ई-फाइलिंग से संबंधित किसी भी शिकायत के समाधान के लिए आयकर रिर्टन फाईल करने वालों की सहायता के लिए, दो नए ईमेल आईडी- प्रदान किए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^