नयी दिल्ली, 28 मई (संवाददाता) फुटबॉल दिल्ली सी-डिवीज़न लीग के मुकाबलों में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली आर्डोर फुटबाल अकादमी भले ही अव्वल स्थान के लिये दौड़ में शामिल है लेकिन किक्स फुटबाल क्लब ने उसे कड़े संघर्ष के चलते सावधान रहने का अंदेशा जरूर दे दिया है। यूं तो दोनों टीमों के बीच रविवार को खेला गया मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ लेकिन किक्स ने अधिकांश समय दबदबा बनाया और 29वें मिनट में शिवम कटारिया के गोल से बढ़त भी बनाई। आर्डोर को खाता खोलने के लिये 69वें मिनट तक इंतज़ार करना पड़ा। साहेब रूट ने आर्डोर के लिये गोल जमाया।...////...