07-Jun-2022 04:56 PM
1234718
मुंबई 07 जून (AGENCY) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिजर्व बैंक (आरबीआई) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को लेकर निवेशकों की सतर्कता बरतते हुए की गई बिकवाली से आज शेयर बाजार धराशायी हो गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 567.98 अंक लुढ़ककर 55,107.34 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 153.20 अंक टूटकर 16,416.35 अंक पर आ गया। बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत गिरकर 22,564.47 अंक और स्मॉलकैप 0.67 प्रतिशत उतरकर 26,065.30 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3418 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2011 में गिरावट जबकि 1286 में तेजी रही वहीं 121 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 36 कंपनियों में बिकवाली वहीं शेष 14 में लिवाली हुई।
बीएसई के 13 समूहों पर बिकवाली का दबाव रहा वहीं शेष छह में तेजी रही। इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.71, बेसिक मैटेरियल्स 1.17, सीडीजीएस 1.15, एफएमसीजी 1.42, वित्त 0.93, हेल्थकेयर 0.94, इंडस्ट्रियल्स 0.86, आईटी 1.42, बैंकिंग 0.85, कैपिटल गुड्स 1.53, धातु 0.83, टेक 1.32 और रियल्टी समूह के शेयर 1.57 प्रतिशत गिर गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.13, जर्मनी का डैक्स 1.00 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.56 प्रतिशत उतर गया जबकि जापान का निक्केई 0.10 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.17 प्रतिशत की बढ़त रही।
विश्लेषकों के अनुसार, आरबीआई की चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा रिपोर्ट कल जारी होने वाली है। बाजार ने रेपो दर और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 50 आधार अंक तक की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण तरलता को सोखने के लिए और सख्त उपायों का बाजार पर असर पड़ेगा। मौद्रिक उपायों के अलावा विकास और मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान पर आरबीआई का रुख भी बाजार की दिशा निर्धारित करेगा। इन सब कारकों को ध्यान में रखते हुए निवेशकों ने सतर्कता बरती और उनकी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में रहे।...////...