मुंबई 24 मार्च (संवाददाता) रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल की 601वीं बैठक आज हैदराबाद में गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड ने अपनी बैठक में वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति और वर्तमान वैश्विक भू-राजनीतिक विकास के प्रभाव सहित संबंधित चुनौतियों की समीक्षा की। इसके अलावा, बोर्ड ने चालू लेखा वर्ष 2022-23 के दौरान रिजर्व बैंक की गतिविधियों पर चर्चा की। बोर्ड ने लेखा वर्ष 2023-24 के बजट को भी मंजूरी दी।...////...