15-Aug-2023 07:32 PM
1234716
लखनऊ 15 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। ध्वजारोहण के पश्चात राज्यपाल ने ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों एवं सम्मानित अतिथियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई और सबने विकसित भारत के निर्माण, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व, राष्ट्र उत्थान, देश की एकता के प्रति तत्परता, राष्ट्र के प्रति कर्तव्य एवं दायित्वों का पालन, राष्ट्र रक्षा,सम्मान और प्रगति के लिए समर्पण की शपथ ली।...////...