18-Aug-2023 07:51 PM
1234676
लखनऊ 18 अगस्त (संवाददाता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में उन चार बच्चों की हौसला-अफजाई करते हुए सम्मानित किया, जिन्होंने गत दिवस में नदी में कूदकर नवजात को बचाने का साहसपूर्ण कार्य किया। राज्यपाल ने यहां राजभवन में इस साहसपूर्ण कृत्य के लिए 10 वर्षीय तौसीफ पुत्र वारिस, 09 वर्षीय हसीब पुत्र रफीक, 07 वर्षीय जीशान पुत्र सूफियान तथा 10 वर्षीय गुफरान पुत्र वजीज को स्कूल बैग, पठन-पाठन सामग्री, मिठाई, चॉकलेट तथा फुटवियर प्रदान कर प्रशंसा की। श्रीमती पटेल ने कहा कि इस कार्य को बच्चों ने अपनी अंतरआत्मा से प्रेरित होकर किया। बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित हैं और अपने इस साहसपूर्ण कार्य के सामाजिक महत्व को जानते तक नहीं हैं। इनके इस कार्य को आज पूरे देश में प्रशंसा की दृष्टि से देखा जा रहा है। इन बच्चों में वो जज्बा है, जो उपयुक्त अवसर मिलने पर देश के बेहतर नागरिक के रूप में इनको विकसित कर सकता है।...////...