18-Apr-2022 12:52 PM
1234685
पुणे, 18 अप्रैल (AGENCY) चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने गुजरात टाइटंस से मिली नजदीकी हार के बाद कहा कि टीम आखिरी पांच ओवर में अपने प्लान को भुना नहीं पायी।
जडेजा ने मैच के बाद रविवार को कहा, पहले छह ओवर में हमने अच्छा किया था, लेकिन डेविड मिलर ने बहुत अच्छे शॉट खेले, उन्हें क्रेडिट जाता है। बॉल रूककर आ रही थी, सोचा था कि अच्छा स्कोर है, लेकिन आखिरी के पांच ओवर में हम अपने प्लान को भुना नहीं सके। क्रिस जॉर्डन के साथ हम आखिरी ओवर में गए कि वह अनुभवी हैं, लेकिन आज वह ऐसा नहीं कर सके, इसी वजह से तो यह टी20 क्रिकेट है।...////...