आजमगढ़ : सड़क हादसे में 03 की मौत, 09 घायल
20-May-2022 09:53 PM 1234678
आजमगढ़, 20 मई (AGENCY) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के उदपुर ग्राम स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के अनुसार दुर्घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक, वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। ऑटो सवार सभी यात्री एक वैवाहिक कार्यक्रम से भाग लेकर अपने घर वापस जा रहे थे । पुलिस के अनुसार यह घटना आज दोपहर करीब 1:00 बजे की है, जब भांजी की शादी में सम्मिलित होने के लिए श्याम बहादुर व उनके परिजन पवई थाना क्षेत्र के मैग्ना डेहरी गांव में अपने बहन के घर गए थे। श्याम बहादुर सरायमीर थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गांव के निवासी हैं। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आज सभी रिश्तेदार एक सवारी वाहन ऑटो रिक्शा में बैठ कर वापस घर लौट रहे थे, तभी फूलपुर थाना क्षेत्र के उदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास शाहगंज की ओर से तेज रफ्तार आ रहे पिकअप वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें ऑटो सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। घटनासथल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां पर आलिया (08), साहिल (15) निवासी ग्राम मोइनुद्दीनपुर थाना सरायमीर तथा निर्मला देवी (35) वर्ष निवासी ग्राम लसड़ाखुर्द थाना बरदह की मौत हो गयी। इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं। इसमें तीन की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^