आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में गार्डनर के रिप्लेसमेंट को दी मंजूरी
07-Mar-2022 03:30 PM 1234671
क्राइस्टचर्च, 07 मार्च (AGENCY) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला क्रिकेट विश्व कप इवेंट तकनीकी समिति ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गईं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एशले गार्डनर के अस्थायी रिप्लेसमेंट (प्रतिस्थापन) के रूप में हीथर ग्राहम को ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किए जाने की मंजूरी दे दी है। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कोविड रिप्लेसमेंट केवल अस्थायी हो सकता है। एक बार खिलाड़ी के ठीक हो जाने के बाद उसे यात्रा रिजर्व के स्थान पर टीम में लौटना होगा, जिसे रिप्लेस किया गया है। गार्डनर तीन मार्च को कोरोना से संक्रमित पाईं गईं थीं। वह वर्तमान में आईसीसी और न्यूजीलैंड सरकार के स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के तहत 10 दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजर रही हैं। उल्लेखनीय है कि ग्राहम ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ अपना एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, जहां उन्होंने आठ ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^