अहमदाबाद, 01 अप्रैल (संवाददाता) पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर भविष्यवाणी की है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में 600 से ज्यादा रन बना सकते हैं। गिल ने आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंद पर 63 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी के दम पर गुजरात टाइटन्स के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन गिल के आतिशी अर्द्धशतक से जायंट्स ने चार गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।...////...