15-Aug-2023 08:58 AM
1234685
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (संवाददाता) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र न्यास (आईजीएनसीए) की ओर से सोमवार को यहां ‘विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन ‘मौन मार्च’ निकालकर किया गया। इस मार्च में केन्द्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, संस्कृति व संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय संस्कृति एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और आईजीएनसीए के सदस्य सचिव सच्चिदानंद जोशी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। इसके पूर्व, आज सुबह आईजीएनसीए ने पार्टीशन म्यूजियम के साथ मिलकर नयी दिल्ली के अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दारा शिकोह पुस्तकालय में ‘विभाजन की स्मृति’ कार्यक्रम का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2021 को लालकिले की प्राचीर से हर वर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस’ मनाने की घोषणा की थी, ताकि विभाजन पीड़ितों के दुख को, आहुति को देश की नई पीढ़ी समझ और महसूस कर सके। इसी कड़ी में आईजीएनसीए ने 14 अगस्त को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।...////...