मॉस्को, 23 जून (संवाददाता) अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी शुक्रवार को रूस के कैलिनिनग्राद पहुंचेंगे जहां वह रूस के सरकारी परमाणु उर्जा निगम रोसाटॉम के प्रमुख एलेक्सी लिकचेव से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों पक्ष जून की शुरुआत में काखोवका जलविद्युत संयंत्र में हुए विस्फोट के कारण आंशिक तबाही होने के बाद जपोरिझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आसपास सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करेंगे। श्री ग्रॉसी और श्री लिकचेव के रूसी सरकारी परमाणु उर्जा निगम और संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के बीच सहयोग की एक विस्तृत श्रृंखला पर भी चर्चा करने की उम्मीद है।...////...