30-Jul-2022 07:44 PM
1234717
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (AGENCY) निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 474 करोड़ रुपये रहा। बैंक को वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 630 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
आईडीएफसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 2,751 करोड़ रुपये रही। इसी तरह शुद्ध ब्याज मार्जिन सुधरकर 5.89 प्रतिशत रहा जो 30 जून 2021 को समाप्त हुयी तिमाही में 5.50 प्रतिशत था।
बैंक की आलोच्य तिमाही में फीस और अन्य आय 100 प्रतिशत बढ़कर 899 करोड़ रही, जबकि बैंक में जमा राशि 21 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1,02,868 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। बैंक का चालू खाता एवं बचत खाता (सीएएसए) अनुपात 30 जून 2022 को 50.04 प्रतिशत रहा।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक के अवरुद्ध ऋण (एनपीए) में सुधार दर्ज किया गया। सकल एनपीए 1.25 प्रतिशत घटकर 3.36 प्रतिशत रहा जबकि शुद्ध एनपीए 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.30 प्रतिशत दर्ज किया गया।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी वैद्यनाथन ने कहा, “ हमने बैंक के लिए एक मजबूत नींव बनायी है। इसके आधार पर हम यहां से आराम से ऋण पुस्तिका, जमा और मुनाफे को स्थिर तरीके से बढ़ा सकते हैं।...////...