संधु की अध्यक्षता में हुई प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर बैठक
25-Aug-2021 05:45 PM 1234678
जयपुर । प्रशासन शहरों के संग अभियान के तय लक्ष्य 10 लाख का 20 प्रतिशत से अधिक अकेले जयपुर विकास प्राधिकरण पूरा करेगा हालांकि नियमन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है अभियान के इस न्यूनतम लक्ष्य का करीब एक चौथाई भाग जेडीए में पूरी करने की क्षमता है। प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण ने नियमन के लिए कॉलोनियों का रिकॉर्ड खंगाला है यूडीएच सलाहकार जीएस संधु की अध्यक्षता में हुई बैठक में अभियान की जेडीए की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया जेडीए की ओर से खंगाले गए रिकॉर्ड के मुताबिक 2 लाख 15 हजार से अधिक पट्टे तो ऐसी कॉलोनियों के जारी किए जा सकते हैं, जिनका जेडीए पहले ही नियमन कर चुका है. इनके नियमन में किसी प्रकार की तकनीकी और विधिक बाधा नहीं हैं। यह दो लाख 15 हजार का आकड़ा प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए तय किए गए न्यूनतम लक्ष्य 20 फीसदी से अधिक है। जेडीए की ओर से पहले से ही नियमित योजनाओं के अलावा ऐसी भी योजनाएं हैं जिनका नियमन अब तक नहीं किया गया है. नियमन के रास्ते में आ रही सभी रूकावटें दूर हो जाए तो जेडीए इन योजनाओं में 31 हजार 651 पट्टे जारी कर सकता है। कुल मिलाकर देखें तो जेडीए की ओर से 2 लाख 47 हजार 515 पट्टे दिए जाने हैं इनमें से अधिकतर पट्टों के जारी होने में किसी प्रकार की अड़चन नहीं हैं. शेष पट्टे भी राज्य सरकार की ओर से मौजदूा नियम व कानून में छूट देने पर जारी किए जा सकते हैं। Rajasthan..///..a-meeting-regarding-the-campaign-with-the-administration-cities-was-held-under-the-chairmanship-of-sandhu-313172
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^