मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने ग्वालियर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ग्वालियर अद्भुत शहर है। ग्वालियर गालव ऋषि की पावन तपो भूमि, संगीत सम्राट तानसेन की साधना स्थली, महारानी लक्ष्मी बाई के आत्मसमर्पण की धरा, राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कर्म भूमि रही है। मैं इन सभी महान विभूतियों को प्रणाम करता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअली ग्वालियर के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।