23-Jun-2023 05:30 PM
1234708
मुंबई 23 जून (संवाददाता) वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज सेंसेक्स 63 हजार अंक के शिखर से फिसल गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 259.52 अंक अर्थात 0.41 प्रतिशत लुढ़ककर 62979.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 105.75 अंक यानी 0.56 प्रतिशत का गोता लगाकर 18665.50 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.24 प्रतिशत की गिरावट लेकर 27,977.34 अंक और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत टूटकर 31,991.18 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3610 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2291 में बिकवाली जबकि 1174 में लिवाली हुई वहीं 145 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में 40 कंपनियां लाल जबकि शेष 10 हरे निशान पर रही। बीएसई के सभी 19 समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 1.87, सीडी 0.88, ऊर्जा 1.38, एफएमसीजी 0.60, वित्तीय सेवाएं 0.43, हेल्थकेयर 0.19, इंडस्ट्रियल्स 1.17, आईटी 0.99, दूरसंचार 0.23, यूटिलिटीज 1.34, ऑटो 0.94, बैंकिंग 0.33, कैपिटल गुड्स 1.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.67, धातु 1.61, तेल एवं गैस 1.74, पावर 1.24, रियल्टी 0.61 और टेक समूह के शेयर 0.59 प्रतिशत लुढ़क गए। वैश्विक स्तर पर गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21, जर्मनी का डैक्स 0.62, जापान का निक्केई 1.45, हांगकांग का हैंगसेंग 1.71, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.91 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.31 प्रतिशत उतर गया। सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :- दाल-दलहन : चना 4800-4900, दाल चना 5800-5900, मसूर काली 6900-7000, मूंग दाल 8700-8800, उड़द दाल 10950-11050, अरहर दाल 10900-11000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2500-2600 रुपये और चावल : 2900-3000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। चीनी-गुड़ : चीनी एस 3590-3690, चीनी एम. 3800-3900, मिल डिलीवरी 3470-3570 और गुड़ 3700-3800 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये। खाद्य तेल : सरसों तेल 12088 रुपये, मूंगफली तेल 20512 रुपये, सूरजमुखी तेल 13919 रुपये, सोया रिफाइंड 11941 रुपये, पाम ऑयल 9133 रुपये और वनस्पति तेल 11000 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।...////...