उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ और राज्यपाल श्री पटेल माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल
21-Jun-2023 09:54 AM 1234835

उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ सपत्नीक संस्कारधानी जबलपुर में पुण्य-सलिला माँ नर्मदा की अलौकिक छटा बिखेर रहे पवित्र ग्वारीघाट में मंगलवार की शाम माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए और आरती की भव्यता देख भाव-विभोर हो गये। उनके साथ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल भी माँ नर्मदा की आरती में शामिल हुए।

उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ ने स्वस्ति-वाचन, हर-हर नर्मदे, माँ नर्मदा के जयकारों और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूँज के बीच पूरे विधि- विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मॉं नर्मदा की पूजा-अर्चना और आरती कर देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान 12 वर्षीय लाड़ली लक्ष्मी तेजस्विनी दुबे ने सभी को माँ नर्मदा को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। उप राष्ट्रपति ने माँ नर्मदा के विग्रह को शिरोधार्य किया और शीश नवा कर प्रणाम किया।

© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^