मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने शुक्रवार को रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। जबलपुर के होटल कल्चुरि में हुई बैठक में उपस्थित तीनों संभागों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षकों ने विस्तार से तैयारियों के बारे में जानकारी दी।