येरेवन 03 जून (संवाददाता) अर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए शनिवार को तुर्की पहुंचे। अर्मेनियाई सरकार की प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी। प्रेस सेवा ने टेलीग्राम पर कहा, “तुर्की की अपनी कार्यकारी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के साथ नेशनल असेंबली (संसद) के उपाध्यक्ष रूबेन रुबिनियन, तुर्की के साथ बातचीत के लिए अर्मेनियाई विशेष प्रतिनिधि हैं।’’ तुर्की के विशेष प्रतिनिधि राजदूत सेरदार किलिक ने अंकारा एसेनबोगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री पशिन्यान का स्वागत किया। लगभग 15 वर्षों में किसी अर्मेनियाई नेता की तुर्की की यह पहली यात्रा है। इससे पहले अर्मेनियाई राष्ट्रपति सर्ज सर्गस्यान ने अक्टूबर 2009 में पड़ोसी गणराज्य का दौरा किया था। कुल मिलाकर, राजनयिक संबंधों नहीं होने के बावजूद, पहले राष्ट्रपति लेवोन टेर-पेट्रोसियन से शुरू होने वाले सभी अर्मेनियाई नेताओं ने तुर्की का दौरा किया।...////...