15 सितंबर तक ई फाइलिंग पोर्टल की समस्यायें दूर करे इंफोसिस: सीतारमण
23-Aug-2021 08:39 PM 1234876
नयी दिल्ली 23अगस्त (AGENCY) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस को ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरने वाले नये ई फाइलिंग पोर्टल को लेकर करदाताओं को हो रही असुविधाओं को 15 सितंबर तक दूर करने के लिए कहा है। गत सात जून को इस पोर्टल के लाँच किये जाने के बाद से ही समस्यायें आ रही है। करीब ढाई महीने बीतने के बावजूद भी इंफोसिस के इन समस्याओं को दूर करने में असफल रहने पर श्रीमती सीतारमण ने कंपनी के सीईओ सलिल पारेख को आज जबाव देने के लिए बुलाया था। इसी दौरान वित्त मंत्री ने श्री पारेख को 15 सितंबर तक इस पोर्टल को सुचारू तरीके से ऑपरेट करने और इसमें आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए कहा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^