140 भारतीयों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायु सेना का विमान
17-Aug-2021 11:44 AM 1234711
नयी दिल्ली 17 अगस्त (AGENCY) भारतीय वायु सेना का विशेष विमान 140 भारतीयों को लेकर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से रवाना हो गया है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में चार पत्रकारों के साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान तथा काबुल स्थित भारतीय दूतावास के कर्मचारी और अधिकारी सवार हैं। बताया जा रहा है कि यह विमान ईरान के रास्ते भारत आएगा क्योंकि विमान पाकिस्तान के वायु क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगा। यह विमान आज अपराह्न गाजियाबाद स्थित वायुसेना के हिंडन एयरबेस पर उतरेगा। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बताया था कि अफगानिस्तान की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए सरकार ने काबुल स्थित भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारियों तथा राजदूत को तत्काल वापस बुलाने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मौजूदा हालात के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि काबुल स्थित भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी तथा हमारे राजदूत तत्काल भारत लौटेंगे।" भारत ने यह फैसला गत रविवार को अफगानिस्तान में अशरफ गनी सरकार को सत्ता से बेदखल किये जाने तथा वहां की बिगड़ी सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^