प्रधानमंत्री श्री मोदी का पर ड्रॉप मोर क्रॉप का सपना साकार होगामाँ-बहन-बेटी के चेहरों पर मुस्कुराहट लाना हमारा संकल्पआगर में बनाया जायेगा भगवान बैजनाथ महालोकप्रदेश में विकास के साथ ईश-भक्ति भीसंत रविदास की कल्पना के अनुरूप चल रही है प्रदेश सरकारमुख्यमंत्री श्री चौहान आगर-मालवा में विकास पर्व में शामिल हुए1306 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। आज आगर-मालवा में 1200 करोड़ रूपये से अधिक की लागत की कुंडालिया पाइप सिंचाई प्रणाली के प्रथम चरण के कार्य का लोकार्पण किया गया है। इससे 146 गाँव के खेतों में पाइप लाइन से पानी पहुँचाया जायेगा। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर खेत में पानी पहुँचे। इससे किसानों की फसलें लहरायेंगी और समृद्धि आयेगी। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पर ड्रॉप मोर क्रॉप का सपना साकार होगा।